साक्षात्कार लेते जीएसम विपिन कुमार

पांच प्रवासियों सहित 43 आवेदक एमएसवाई में चयनित, पशुपालन में ज्यादा रुझान

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल साक्षात्कार

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए साक्षात्कार
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के तहत हुए साक्षात्कार में पांच प्रवासियों सहित 43 आवेदकों को सफल घोषित किया गया। अब ये आवेदक बैंकों से लोन स्वीकृत होते ही स्वरोजगार शुरू कर देंगे। अधिकांश बेरोजगार डेयरी, मुर्गी पालन, गाय-भैंस पालन, रेस्टोरेंट, बुटीक, फर्नीचर, रेडिमेड गारमेंट और बेकरी का व्यवसाय करना चाहते हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि एमएसवाई के तहत 62 आवेदकों को जिले की संबंधित तहसीलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार में उपस्थित पांच प्रवासियों सहित 43 आवेदकों को समिति ने सफल घोषित किया। बताया कि प्राप्त आवेदनों में मुख्य रूप से डेयरी, मुर्गी पालन, गाय-भैंस पालन, रेस्टोरेंट, बुटीक, फर्नीचर, रेडिमेड गारमेंट और बेकरी का व्यवसाय से संबंधित थे।
साक्षात्कार के दौरान लीड बैंक अधिकारी एमएस जंगपांगी, नैनीताल बैंक के वाईसी शर्मा, आईटीआई के पीसी जोशी, एसबीआई के सुरेंद्र कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केसी सती, जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक सुनील कुमार पंत, उत्तम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *