IMG 20240830 WA03762 हल्द्वानी के 26 वर्षीय अमन चन्द्रा बने सहायक निदेशक कारखाना

हल्द्वानी के 26 वर्षीय अमन चन्द्रा बने सहायक निदेशक कारखाना

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में युवाओं ने जमकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हल्द्वानी के 26 वर्षीय अमन चन्द्रा का चयन भी पीसीएस परीक्षा में हुआ है। उनका चयन श्रम विभाग में सहायक निदेशक कारखाना के पद पर हुआ है। इससे परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ेंबेटी ने बढ़ाया मान, हल्द्वानी की सुमेधा पंत बनीं उद्योग विभाग में सहायक निदेशक

महेशनगर, नवाबी रोड निवासी अमन चन्द्रा वर्तमान में कोटद्वार में पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं। उनके पिता सुभाष चन्द्रा हाल ही में उद्योग विभाग से सहायक प्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता अनीला वर्मा सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और उनकी बहन शिप्रा नैनीताल जिला सहकारी बैंक में शाखा प्रबंधक हैं।

यह भी पढ़ें: नगर निगम के अधिकारी को आया फोन, आपकी बेटी हुई गिरफ्तार, 80 हजार भेजो, ठगों के जाल से ऐसे बचे जागरूक अधिकारी

26 वर्षीय अमन चन्द्रा ने पंत विश्वविद्यालय से बीटेक इलेक्ट्रानिक्स किया है। वर्तमान में वे कोटद्वार में पंजाब नेशनल बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पीसीएस परीक्षा पास कर सहायक निदेशक कारखाना बनने पर तमाम लोगों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

26032025 हल्द्वानी के 26 वर्षीय अमन चन्द्रा बने सहायक निदेशक कारखाना Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *