पिथौरागढ़। एक सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई हैै। एक ने मौके पर ही जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर पलेटा के पास एक कार असंतुलित होकर चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें सवार दो व्यक्तियों में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों शिक्षक थे।
शुक्रवार को देर शाम 5ः30 बजे एक कार पटेला से एक किमी पहले एक बैन्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार शिक्षकों में से राजेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल शिक्षक खुशाल सिंह नेगी को 108 से जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां उनकी भी मौत हो गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने के कारण देर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई थी। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दें कि अल्मोड़ा में भी कुछ दिन पहले चार शिक्षकों की मौत हुई थी। अब एक और हादसे ने दो शिक्षकों की जान ले ली। दोनों शिक्षक बंदरलीमा स्कूल में कार्यरत बताए जा रहे हैं।