चटटान खिसकने और भूस्खलन की भी संभावना
देहरादून। प्रदेश में मौसम का मिजाज फिलहाल कुछ दिन बिगड़ा ही रहेगा। पांच दिनों तक कुछ जिलों में आंशिक बारिश तो कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने आरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश होने से मार्गो के अवरूद्ध होने, भूस्खलन, बिजली चमकने और कच्चे मकानों के टूटने की भी आशंका व्यक्त की गई है। नैनीताल, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उधमसिंहनगर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त तक प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। भारी बारिश से जलभराव होने की संभावना व्यक्त की गई है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। एहतियात के तौर पर लोगों से भी सावधान रहने की अपील की गई है।
