भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के अधौड़ा-डुंगरी-मीडार और अमजड़ मोटर मार्ग बारिश के चलते मलबा आने से बंद हो गया। इससे वाहन चालक और ग्रामीण परेशान हैं। कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को हो रही समस्या से धारी एसडीएम केएन गोस्वामी को अवगत कराया।
एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार को लोनिवि की टीम ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। पनेरू ने सड़क से मलबा हटाने के साथ नेटवर्क की समस्या हल करते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

