IMG 20240719 WA0407 विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाई भीमताल हरेला मेला को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाने की मांग 

विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाई भीमताल हरेला मेला को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाने की मांग 

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी
खबर शेयर करें

भीमताल

शुक्रवार को नगर में पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूरी के समक्ष बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने भीमताल हरेले मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाने की माँग रखी।

बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने कहा कि भीमताल हरेला मेला समय की माँग को देखते हुए आज राजकीय मेला घोषित किया जाना आवश्यक हो गया है। पहाड़ की प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम सजाये इस मेले को स्थानीय लोग शताब्दी पूर्व से यूँ ही मनाते आ रहे हैं, मेले का बढ़ता बाजार, मेले में बढ़ती भीड़, मेले में वीआईपी शिरकत देखते हुए आज इस मेले की कमान जिला प्रशासन देखता है। जैसा कि आप सभी को मालूम है शताब्दी पूर्व से क्षेत्रवासी पहाड़-प्रकृति की संस्कृति को संजोए हुए भीमताल हरेला मेले का आयोजन करते आ रहे हैं, आज दिनों-दिन समय बीतते मेले ने अपना भव्य रूप ले लिया है आज जिला प्रशासन की देख-रेख में इस मेले का आयोजन किया जाता है, मेले में बढ़ता बाजार, मेले की बढ़ती भीड़, राज्य स्तरीय बड़े-बड़े वीआईपी चीफ गेस्ट की मेलों में शिरकत आज दिनोंदिन मेले को व्यापक भव्यता की ओर ले जा रही है।

 

विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पिछले एक दशक से क्षेत्रवासी, मेला कमेटी, रामलीला कमेटी, जन प्रतिनिधि इस मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं। वे स्वयं पिछले सात सालों में मेला मंच से राजकीय मेला घोषित करने की माँग मेले में आए मंत्रियों से करते आ रहें हैं।

क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा जी के माध्यम से 2018 में माँग पत्र से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवाया जा चुका है , किन्तु आज भी माँग अधूरी है। वर्तमान में माँग सरकार के समाधान पोर्टल पर मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज है जहां से माँग मुख्यमंत्री सचिव मीनाक्षी सुंदरम के पास पेंडिंग पड़ी है।

जिस पर विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंण्डूरी ने माँग पर कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर राज्यस्तरीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए प्राथमिकता के साथ पूरा प्रयास किया जाएगा।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *