mla mohan bisht

वंचितों के लिए मददगार बन रही विकसित भारत संकल्प यात्रा: बिष्ट

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली में कार्यक्रम आयोजित
हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली, हल्द्वानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल संवाद किया। वर्चुअल संवाद में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों,स्कूली बच्चों व कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उददेश्य सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र के अन्तिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करना है। बीते पिछले वर्षों में अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ करोड़ों गरीब लोगों को उनके घर तक पहुंचा है, लेकिन अब हमें पूर्णता तक जाना है, शत-प्रतिशत गांव में सड़के हो, शत-प्रतिशत परिवारों का बैंक अकाउंट हो, शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान भारत का कार्ड हो, शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को उज्ज्वला योजना और गैस कनेक्शन, सरकार की बीमा योजना, पेंशन योजना, आवास योजना का लाभ मिले जिसके लिए सरकारी अधिकारी गांव गांव जा रहे हैं और सरकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर रहे हैं।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली, हल्द्वानी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने विभागीय स्टाल लगाए और जन सामान्य को योजनाओं की जानकारियां दी।
वर्चुअल समीक्षा में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, प्रदेश मंत्री, मंडल महामंत्री, मंडल उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, के साथ ही जनप्रतिनिधि, स्कूलांे के बच्चे, प्रधानाचार्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

आरसेटी के प्रशिक्षित समूहों ने भी लगाए स्टाल
हल्द्वानी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पुरानी आईटीआई, गौजाजाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से प्रशिक्षण समूहों की महिलाओं ने भी स्टाल लगाए थे। इस अवसर पर लालकुआं विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित अग्रणी जिला प्रबंधक केआर आर्य व बड़ौदा आरसेटी के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने स्टालों का निरीक्षण कर समूहों के उत्पादों की सराहना की और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। लीड बैंक प्रबंधक केआर आर्य ने बैंक से जुड़ी जानकारी दी।

समूह के स्टाल से जानकारी लेते विधायक बिष्ट व बैंक अधिकारी
समूह के स्टाल से जानकारी लेते विधायक बिष्ट व बैंक अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *