नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय क¢ कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रो. एनक¢ जोशी ने वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा प्रकाशित ओक न्यूज लैटर का विमोचन किया। ओक न्यूज लेटर को आईएसएसएन नम्बर प्राप्त है तथा पिछले 10 वर्षोें से इसे वार्षिक आधार पर प्रकाशित किया जा रहा है। वर्ष 2019-20 का विमोचन बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस वर्ष इसमें 10 शोध पत्र प्रकाशित हुए। विभागाध्यक्ष प्रो. एससी सती ने कुलपति को पुष्प गुच्छ भेट किया तथा विभाग की अकादमिक गतिविधियों की जानकारी दी। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इसे रचनात्मक कार्य बताया तथा विभाग की सूचना एवं शोध कार्यों क¢ प्रकाशन पर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर प्रो. वाईएस रावत, प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. ललित तिवारी, डा. किरन बर्गली, डा. सुषमा टम्टा, डा. नीलू लोधियाल, डा. कपिल खुल्बे, डा. हर्ष चैहान उपस्थित रहे।