सम्बोधित करते सीएम धामी

‘‘निवेश के लिए देश में सबसे मुफीद है उत्तराखंड’’, बोले सीएम धामी

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए शुक्रवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट आयोजित
देहरादून। सात और आठ दिसम्बर को देहरादून में वैश्विक निवेश सम्मेलन होना है। इसकी व्यापक तैयारियां सरकार और शासन स्तर पर चल रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट आयोजित की गई। इस अवसर पर सम्बोधित करे हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कानून व्यवस्था के लिहाज से उत्तराखंड देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है। निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद जगह है। कहा, वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर देश-विदेश में आयोजित रोड शो में निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। अब तक दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर करार हो चुके हैं।

कहा कि वैश्विक सम्मेलन होने के बाद प्रदेश में औद्योगिक विकास होने के साथ ही रोजगार के तमाम नए अवसर भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, देश-दुनिया के लिए उत्तराखंड तेजी से एक उभरता निवेश डेस्टिनेशन बन रहा है। राज्य में चारधाम से लेकर अनेक देवस्थान हैं। आस्था और अध्यात्म के लिए लोग यहां आते हैं, लेकिन अब निवेशक देवभूमि को कर्मभूमि बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रदेश सरकार का ज्यादा से ज्यादा फोकस रोजगार सृजन पर है। बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और देश-विदेश के तीन हजार से अधिक निवेशकों को सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है। करीब दो सौ बडद्येग उद्योग घराने भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव शैलेश बगोली, सचिव विनय शंकर पांडेय, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अमित भड़ाना, प्रीति गांधी, रवि भदौरिया, अरविंद अरोड़ा, अनुभव दुबे, गौरव ठाकुर, संदीप गुंसाईं, रोशन सिन्हा, सौरभ रावत, गौतम खट्टर, प्रशांत उमराव, रमेश सोलंकी, निखिल चतुर्वेदी, आरुषि आदि मौजूद थे।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *