8e95e530 f829 475a 8d58 560152260db8 नए साल में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की सौगात, उत्तरायण समृद्धि योजना शुरू

नए साल में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की सौगात, उत्तरायण समृद्धि योजना शुरू

उत्तराखण्ड कारोबार ताजा खबर नैनीताल योजनाएं
खबर शेयर करें

जमा राशियों में भी सामान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु ब्याज दरों में आकर्षक वृद्धि भी की
हल्द्वानी। उत्तराखंड के शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में पैठ बना चुके उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने नए साल में ग्राहकों को सुविधा और बैंक के व्यवसाय में वृद्धि की दिशा में शानदार पहल की है। बैंक ने जहां एक ओर से जमा राशि की ब्याज दर में वृद्धि की है तो वहीं उत्तरायण समृद्धि योजना की भी शुरू की है।

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबन्धक केएम शर्मा ने बताया कि कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरुआत, आगामी लोहड़ी एवं उत्तरायणी पर्व के स्वागत में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने व्यवसाय वृद्धि को गतिमान रखने की दिशा में शानदार पहल की है। इसी कड़ी में जहां एक ओर ऋण योजनाओं को सहज और सुगम बनाया गया है वहीं दूसरी ओर जमा राशियों में भी सामान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु ब्याज दरों में आकर्षक वृद्धि की गई है।

Hosting sale

उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2025 से नई उत्तरायण समृद्धि योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें 400 दिन की जमा अवधि पर सामान्य नागरिकों हेतु 7.10 तथा वरिष्ठ नागरिकों हेतु 7.6 प्रतिशत ब्याज दर लागू रहेगी। वहीं उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की सेवानिवृत कार्मिकों के लिए ब्याज दर 8.6 प्रतिशत हो जाएगी। सहायक महाप्रबंधक केएम शर्मा ने सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए बैंक की आकर्षक योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *