premchand agarwal a88bd1ce161197003030078d35f62511 उत्तराखंड: जनभावनाओं के अनुरूप बनेगा बजट, सरकार आज करेगी हितधारकों से संवाद

उत्तराखंड: जनभावनाओं के अनुरूप बनेगा बजट, सरकार आज करेगी हितधारकों से संवाद

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें

देहरादून। बजट सुझाव के लिए हितधारकों के साथ संवाद आजआगामी बजट पर सुझाव के लिए प्रदेश सरकार आज 31 जनवरी को संवाद कार्यक्रम करेगी। राजपुर रोड स्थित एक होटल में वित्त मंत्री प्रेमचंद की अध्यक्षता में बजट-2025-26 पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हितधारकों के साथ गहन विचार विमर्श कर सुझाव लिए जाएंगे। महत्वपूर्ण सुझावों को सरकार बजट में भी शामिल करेगी। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर जनभावनाओं के अनुरूप बजट बनाने की पहल की है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘जनता का बजट, जनता के द्वारा, जनभावनाओं के अनुरूप बनेगा बजट हमारा’ स्लोगन के तहत देवभूमि की जनता से सुझाव मांगे हैं।

वित्त मंत्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने बजट से पूर्व जनता के सुझाव लेने की परंपरा शुरू की है। इसी परंपरा के तहत देवभूमि की जनता से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। बजट निर्माण प्रक्रिया में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 9 फरवरी 2025 तक बजट सुझाव मांगे गए हैं।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *