major general manoj tiwari उत्तराखंड के दो हजार युवाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका, जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड के दो हजार युवाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका, जल्द होगी भर्ती

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट की। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से 4500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 2000 रिक्त पदों पर भी जल्द भर्ती की जाएगी।

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि आने वाली भर्तियों में भी राज्य से अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए राज्य और जनपद स्तरों पर कैंप लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाली भर्तियों में सेना को पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा। सेना द्वारा राज्य में जो कैंप लगाए जाएंगे, उसमें राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

26032025 उत्तराखंड के दो हजार युवाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका, जल्द होगी भर्ती Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *