illegal weapons हल्द्वानी में अवैध असलहों की सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार

हल्द्वानी में अवैध असलहों की सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून
खबर शेयर करें

हल्द्वानी : हल्द्वानी में मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध असलहों का कारोबार करने वाले दो लोगों को रविवार देर रात लामाचौड़ चौकी क्षेत्र स्थित बावनडांठ नाला के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 12 बोर की देशी बंदूक और तमंचा समेत चार कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। रविवार रात मुखानी एसओ विजय मेहता, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर और लामाचौड़ चौकी प्रभारी मनोज अधिकारी चेकिंग कर रहे थे। तभी बावनडांठ नाले के पास संदिग्ध कार को देख चेक किया गया। बताया कि कार में दो लोग बैठे थे। इनमें एक कुसुमखेड़ा निवासी 29 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह और दूसरा गैस गोदाम रोड निवासी 24 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र लाल सिंह था। कार की तलाशी ली गई तो अनिल के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा मय दो कारतूस और सर्वेश के पास से 12 बोर की एक देशी बंदूक और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यूपी और यूएसनगर से अवैध असलहे लाकर नैनीताल व अन्य जिलों में सप्लाई करते हैं। पुलिस को यूएसनगर में अवैध असलहों की फैक्ट्री होने का भी शक है। इसे लेकर भी छानबीन की जा रही है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *