दून में श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम धामी, रुद्रपुर में डीएम व बागेश्वर मेें सीडीओ, पीडी व डीडीओ

जयन्ती पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देहरादून बागेश्वर

देहरादून में सीएम धामी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
देहरादून/बागेश्वर,रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधीजी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का भी स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास भी उपस्थित थे।

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जी की 154वीं जयंती
बागेश्वर। जनपद में महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील व सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर उन्हें पुष्प सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई व उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया।
मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन में स्वच्छता पखवाडा के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गांधी जी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी मोनिका ने दोनों महापुरूषों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी इंद्र सिंह, मुख्य, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, तहसीलदार दीपिका आर्य, प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी भवगत प्रसाद पंत, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, सहित कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील कार्यालय, कोषागार, निर्वाचन, आपदा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार आर्या ने किया।

महापुरुषों की दिखाई राह पर चलने का करें प्रयास: उदयराज सिंह
रुद्रपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती जनपद में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय कलेक्टेªट में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण के बाद श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सूचना एवं लोक सर्म्पक विभाग के सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन ’’वैष्णव जन तो तैने कहिए, रामधुन रघुपति राघव राजा राम आदि की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगो को भाव विभोर किया।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोगों को महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जो राह महापुरूषों ने दिखाई है उस पर सभी को चलने का प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जय भारत सिंह, ओसी गौरव पाण्डेय, डॉ0 अमृता शर्मा सहित कलेक्टेªट के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *