हल्द्वानी। रेलवे टिकट की बुकिंग का समय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हल्द्वानी स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय से मिला और उनके माध्यम से रेलवे प्रबंधक को संबोधित एक ज्ञापन दिया।
बुधवार को देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश के अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा एवं महानगर अध्यक्ष गोविंद बगड़वाल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि स्टेशन में पूर्व में रेलवे टिकट बुकिंग का समय 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक था, लेकिन अब बुकिंग के समय में कटौती कर 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि समय कम होने से टिकट बुकिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अगर पूर्व की भांति टिकट बुकिंग का समय नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होगे। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, मुकेश ढींगरा, रविंद्र बाली, राजेंद्र बमेठा, महेश आहूजा, जसपाल मालदार, अनुज देवल, योगेश कबडवाल, उमेश नैनवाल, मोइन बाबा, हीरालाल साहू, हितेश शर्मा, त्रिलोक गुप्ता शामिल रहे।