नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 अक्टूबर (सोमवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्रभारी अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी गुरुनानक एकेडमी हेलीपैड नानकमत्ता से सोमवार को दोपहर एक बजे प्रस्थान कर कैलाखान हैलीपैड, नैनीताल दोपहर 1ः20 बजे पहुंचेंगे। फिर धामी कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01ः25 बजे बलरामपुर हाउस मल्लीताल और दोपहर 02ः40 बजे राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब) नैनीताल पहुंचेंगे। यहाँ धामी अपराह्न चार बजे कुमाऊँ मण्डल में गतिमान विकास कार्यों एवं सड़कों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक लेंगे।
दूसरे दिन 24 अक्टूबर (मंगलवार) को 10ः30 बजे कैलाखान हेलीपैड, नैनीताल से प्रस्थान कर जीटीसी हैलीपैड, देहरादून के लिए रवाना होंगे।

