kj logo

Nainital: सभी सहकारी समितियों को शीघ्र करें कम्प्यूटरीकृत: डीएम

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी

जिलाधिकारी वंदना ने जिला सहकारी विकास समिति की बैठक ली
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने जिला सहकारी विकास समिति की बैठक लेते हुये कहा कि सहकारिता विभाग में 52 एमपैक्स कार्यरत है। सभी एमपैक्स यथाशीघ्र कम्प्यूटराईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। जिला सहायक निबंधक डीएस नपलच्याल ने बताया कि जनपद में 52 बहुउददेशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों में 39 का सीएससी के अन्तर्गत पंजीकरण हो गया है।शेष 13 में पंजीकरण का कार्य गतिमान है। जिलाधिकारी निर्देश दिये कि जिन स्थानों में पूर्ण रूप से जनसेवा केन्द्र चल रहे हैं तथा वहां पर उनके द्वारा उक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है तो उक्त स्थानों पर समिति द्वारा जनसुविधा केन्द्र ना खोले जांए बल्कि अतिरिक्त स्थानों पर जहां पर उनकी आवश्यकता है उन स्थानों पर खोले जांए।
मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के द्वारा जनपद में 25 एमपैक्सों द्वारा 8392 कुंतल साइलेज 2.25 रूपये प्रति किलो की दर से वितरित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी योजना जनकल्याणकारी योजना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह योजना सभी एमपैक्सों मंे संचालित की जाए जिससे जनपद के अधिक से अधिक पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके। दीनदयाल योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने योजना के लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष में शतप्रतिशत पूर्ति करवाने के निर्देश दिये जिससे जनपद के अधिक से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में कृषि अवसंरचना निधि के अन्तर्गत जिला सहायक निबंधक द्वारा बताया गया कि जनपद के 20 विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य होने के कारण बन्द हो चुके हैं कृषि अवसंरचना निधि से वेयरहाउस, कोल्डस्टॉरेज, पीओएस का कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अन्य विभागों से सामन्जस्य स्थापित कर ऐसे भवनों की सूची लेना सुनिश्चित किया जाए ताकि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृषि अवसंरचना निधि का लाभ लिया जा सके। जनपद में मिलेट मिशन योजना के अन्तर्गत 2022-23 में 3 क्रय केन्द्रों द्वारा 152 कृषक सदस्योें से 466.00 कुंतल महुवा खरीद की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाए साथ ही निर्देश दिये कि मिलेट्स उत्पादन के सापेक्ष अधिकाधिक खरीददारी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला सहायक निबंधक डीएस नपलच्याल के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *