हरिद्वार को छोड़ बाकी जिलों मेें आदेश रहेगा प्रभावी
हल्द्वानी। हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के सभी बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहा है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा, जबकि मतगणना एक ही दिन होगी। सभी लोग पंचायत चुनाव में मतदान कर सकें। इसके लिए सरकार ने अलग-अलग तीन तीनों का अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि पहले चरण का मतदान पांच अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर और तीसरे चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होना है। जबकि मतगणना 21 अक्टूबर को होगी। ऐसे में सभी लोग मतदान कर सकें। इसके लिए तीन चरणों में आयोजित होने वाले चुनाव के तहत जिस क्षेत्र में जिस तिथि को मतदान होना है उस दिन अवकाश रहेगा।
सम्बंधित क्षेत्र में मतदान के दिन प्रभावी रहेगा आदेश
प्रभारी सचिव डा.. पंकज कुमार पांडेय की ओर से जारी आदेश के अनुसार पंचाचत चुनाव के मतदान को देखते हुए चहले चरण के चुनाव के दिन पांच अक्टूबर (शनिवार), 11 अक्टूबर (शुक्रवार) और तीसरे चरण के मतदान के दिन 16 अक्टूबर (बुधवार) को हरिद्वार को छोड़ सभी 12 जिलों में अवकाश रहेगा। हालांकि यह अवकाश सम्बंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में जिस दिन मतदान होगा, उसी दिन के लिए प्रभावी रहेगा। मतदान के दिन सम्बंधित ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा, जिससे वहां कार्यरत कार्मिक, कारीगर व मजदूर आसानी से मतदान कर सकें। सम्बंधित क्षेत्र के बैंक और कोषागार भी मतदान के दिन बंद रहेंगे।