mukesh bora आँचल दुग्ध संघ मनाएगा राज्य स्थापना की रजत जयंती, 1 से 9 नवम्बर तक भव्य आयोजन: बोरा

आँचल दुग्ध संघ मनाएगा राज्य स्थापना की रजत जयंती, 1 से 9 नवम्बर तक भव्य आयोजन: बोरा

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

अस्पतालों में निशुल्क दूध वितरण से लेकर सांस्कृतिक संध्या तक नौ दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला

लालकुआं।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (आँचल दुग्ध संघ), लालकुआं द्वारा 1 नवम्बर से 9 नवम्बर तक भव्य नौ दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। यह आयोजन दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि “रजत जयंती पर्व को राज्यव्यापी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है, जिससे राज्य की प्रगति, किसानों की भागीदारी और महिलाओं की सशक्त भूमिका को प्रदर्शित किया जा सके।”

इन कार्यक्रमों में निशुल्क दुग्ध वितरण, दुग्ध उत्पादकों के स्वास्थ्य परीक्षण, महिला सशक्तिकरण गोष्ठियाँ, पशु चिकित्सा शिविर, साइकिल रेस, उपभोक्ता जागरूकता अभियान, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या जैसे कई जनहितकारी आयोजन शामिल रहेंगे।
मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं और आम जनता को शुद्ध दुग्ध उत्पादन, पोषण और सहकारिता की भूमिका के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी—

  • 1 नवम्बर: शुभारंभ दिवस पर हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल व महिला चिकित्सालय में मरीजों को निःशुल्क आँचल दूध वितरित किया जाएगा। लालकुआं मुख्यालय में महिला दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी व स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे।
  • 2 नवम्बर: महिला दुग्ध समितियों की गोष्ठियाँ रामनगर व कालाढूंगी में आयोजित होंगी, जिनमें मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट और बंशीधर भगत होंगे।
  • 3 नवम्बर: जनसंपर्क अभियान के माध्यम से नए सदस्यों को जोड़ने की पहल होगी।
  • 4 नवम्बर: दुहान कार्यक्रम के तहत दुग्ध उत्पादन व गुणवत्ता सुधार पर चर्चा की जाएगी।
  • 5 नवम्बर: पशु चिकित्सा शिविरों में जिलेभर में पशुओं का निःशुल्क उपचार व टीकाकरण किया जाएगा।
  • 6 नवम्बर: 25 किमी साइकिल रेस नैनीताल में आयोजित होगी, जिसमें विधायक सरिता आर्या मुख्य अतिथि होंगी।
  • 7 नवम्बर: उपभोक्ता जागरूकता दिवस पर विद्यालयों में रैलियाँ और निबंध प्रतियोगिताएँ होंगी।
  • 8 नवम्बर: “आँचल प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या” लालकुआं मुख्यालय में आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी।
  • 9 नवम्बर: राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों, समितियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं बल्कि किसानों, पशुपालकों और महिलाओं के योगदान को नमन है। आँचल परिवार राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *