मुख्यमंत्री ने किया आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बोधिसत्व विचार श्रृंखला को वर्चुवली सम्बोधित
देहरादून। रविवार देर सायं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में वर्चुवली आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बोधिसत्व विचार श्रृंखला को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे युवा राज्य के विकास हेतु पिछले दो दशकों में सतत प्रयत्न कर रहे हैं, जिनका असर धरातल पर दिखाई भी दे रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे लोगों ने देश व दुनिया में अनेक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा एवं योग्यता से अपनी पहचान बनायी है। उत्तराखण्ड के 25 वर्ष के स्वरूप पर विचार श्रृंखला में विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार एवं सुझाव रखे। मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास व्यक्त किया कि बोधिसत्व विचार श्रृंखला के मंथन से निकलने वाला अमृत राज्य के लिये हितकारी होगा। उन्होंने कहा कि विचार श्रृंखला में प्राप्त सुझावों के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।