30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का समापन
हल्द्वानी। बेरोजगारों को प्रशिक्षण के दौरान मोबाइन फोन रिपेयरिंग सिखाई गई और सफल उद्यमी के गुर भी बताए गए। गुरुवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बडौदा आरसेटी) शीशमहल में जनपद के 16 बेरोजगारों को दिये गये 30 दिवसीय सेल फोन रिपेयर्स एण्ड सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर लीड डिस्ट्रिक मैनेजर (एलडीएम) एमएस जंगपागी ने प्रशिक्षणार्थियों को निजी व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया गया और प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक गुणों से भी रुबरू कराया। वहीं संस्थान के निदेशक जसपाल सिंह राणा ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी निजी व्यवसाय व आय सृजन गतिविधियों के मार्ग दर्शन के लिए संस्थान से दो वर्ष तक नियमित सम्पर्क बनाये रखें जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मोबाइल की मरम्मत के साथ आत्मविश्वास, कैशलेस बैंकिंग, उद्यमिता के गुण, सकारात्मक सोच, भ्रमण के दौरान सफल उद्यमी से वार्तालाप और विभिन्न खेलों के माध्यम से उद्यमी के बारे में बताया गया। साथ-साथ बैंकिंग सम्बंधी जानकारियां भी प्रदान की गयी। इस दौरान संस्थान के संकाय सदस्य नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल, उमेश खुल्बे आदि मौजूद थे।
