जिलाधिकारी वंदना ने ली जिला गंगा समिति की बैठक
हल्द्वानी। गंगा व उसकी सहायक नदियों के संरक्षण व प्रदूषण प्रबन्धन को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिला गंगा समिति की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने आजीविका सृजन और संवर्धन के लिए इको टूरिज्म क्षेत्र में बेहतर तरीके से कार्य हो, इसके लिए बेहतर कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूहों को जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय महिलाओं का अपने क्षेत्र विशेष के प्रति काफी लगाव होता है वे अपने आस पास लगने वाले वन क्षेत्रों को अपना परिवार मानती है। यह देखा भी गया है कि स्थानीय लोग वनों के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर और प्रयासरत है। इसलिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इको टूरिज्म क्षेत्रों से जोड़ा जाना बेहतर विकल्प रहेगा। इससे उनकी आजीविका बढ़ेगी और वन क्षेत्र संरक्षित रहेंगे।
पिछली बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद की कोसी, शिप्रा व गौला नदियों में सीधे गंदे नाले प्रवाहित न हो सके इसके संरक्षण व संवर्धन हेतु ड्रोन मैपिंग कराने के निर्देश पेयजल निगम को दिए थे। पेयजल निगम ने बताया की गौला नदी में मैपिंग का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो गया है अवशेष कार्य भी कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने शिप्रा नदी पर भी जल्द ड्रोन मैपिंग कराने के निर्देश दिए। कहा कि ड्रोन मैपिंग से सीधे नदियों में मिलने वाले गन्दे नालों, गधेरों को चिन्हित कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित किए जायेंगे। जिससे नालों व गधेरों को ट्रीटमेंट के पश्चात नदियों में प्रवाहित किया जाए व नदियां जीवंत रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के सदस्यों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, नदियों के पुनरुद्धार व नवाचार पर कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने नगर निगम को शतप्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण, सोर्स सैग्रिगेशन हेतु समस्त 60 वार्डों में प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि और बैनी सेना के साथ मिलकर गोष्टी कर विस्तृत सर्वे व अध्य्यन करने के निर्देश दिये। गोष्ठी में आए जनता सुझावों से वार्डों की प्रमुख समस्याओं की जानकारी मिलेगी साथ ही संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर भविष्य में वार्डों में बेहतर कार्य को अंजाम दिया जा सकेगा।
इस अवसर पर सीडीओ डा संदीप तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, अधिशासी अभिन्यता लोनिवि अशोक कुमार, अधिशासी अभिन्यता सिंचाई बीसी नैनवाल, व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
