kj logo

नैनीताल जिले में पांच पार्किंग तैयार, टेंडर के बाद वाहन पार्क की मिलेगी सुविधा

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

जिला स्तरीय पार्किंग समिति की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पार्किंग समिति की बैठक कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। पार्किंग की सुविधाओं को विकसित करने के लिए जनपद में विकास प्राधिकरण द्वारा कोश्याकुटौली तहसील में गरमपानी, सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने, सिंधी चैराहे, कचहरी परिसर नैनीताल तथा ठंडी सड़क क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण किया गया है और माह दिसंबर में टेंडर प्रस्तावित है।। इसके लिए जिलाधिकारी ने सचिव विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पार्किंग की ऑक्युपेंसी के आधार पर पार्किंग शुल्क निर्धारित कर इस वित्त वर्ष के अवशेष 04 माह और आगामी वर्ष के लिए पार्किंग की निविदा आमंत्रित की जाए। नियमानुसार पार्किंग संचालन और रखरखाव हेतु यूजर चार्जेज के टेंडर लेने वाले को 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत की धनराशि संबंधित विभाग को दी जाएगी।
गौरतलब है कि गरमपानी स्थित पार्किंग व सिंधी चैराहा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नहर कवरिंग क्षेत्र ठंडी सडक का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है।

अवैध खनन रोकने को महीने में दो बार चलाएं संयुक्त अभियान: डीएम
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिला खनन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। अवैध खनन की रोकथाम के लिए तहसील स्तर पर गठित टास्क फोर्स समिति को जिलाधिकारी ने माह में कम से कम दो बार संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही अवैध खनन की माप के लिए खान अधिकारी को एक एसओपी विकसित करने को कहा जिससे सम्बन्धित अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करने में आसानी व नियमों का पालन भी किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा और वन विभाग को खनन प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले स्कूल और स्वस्थ्य केंद्रों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि जितने प्रस्ताव स्वीकृत भी चुके है उनमें संबंधित विभाग को तत्काल धनराशि आवंटित की जाए जिससे कार्य शुरू हो। साथ ही जिन विभागों द्वारा पूर्व के कार्य पूर्ण कर लिए गए है उनसे उपयोगिता प्रमाण पत्र लेते हुए शेष 25 प्रतिशत की धनराशि जारी की जाए।
बैठक में विधायक लालकुआं डा0 मोहन सिंह बिष्ट, अपरजिलाधिकारी पीआर चैहान, एस पी जगदीश चंद्र, महाप्रबंधक के एम वी एन ए बी बाजपेई, उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार, रामनगर राहुल शाह, कालाढूंगी रेखा कोहली, हल्द्वानी परितोष वर्मा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *