विवि प्रशासन ने पढ़ाई के लिए बनाई कार्ययोजना, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
नैनीताल। पहाड़ के युवाओं के लिए सेना में जाना हमेशा एक सुनहरा सपना रहा है। कुविवि प्रशासन युवाओं के इस सपने मेें रंग भरने के लिए जल्द ही पहल करने जा रहा है। इसके तहत कुमाऊँ विश्वविद्यालय मेें जल्द ही छात्रों को मिलिट्री साइंस की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। कुविवि प्रशासन ने अब मिलिट्री साइंस की पढ़ाई के लिए कार्ययोजना बनाई है। इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद कुविवि में मिलिट्री साइंस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रो. डीएस रावत के अनुसार, कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से मिलिट्री साइंस की पढ़ाई शुरू करने की कवायद की जा रही है। इस पाठ्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को युद्ध की तकनीकों, मनोविज्ञान एवं कार्यविधि आदि का अध्ययन कराया जाएगा।
मिलिट्री साइंस के तहत युवाओं को युद्ध, संघर्ष से संबंधित तकनीकों, मनोविज्ञान एवं कार्यविधि की शिक्षा दी जाती है। ऐसे में कुमाऊं विवि में छात्र-छात्राओं को मिलिट्री साइंस की पढ़ाई कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विवि की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।