बैठक लेते सीडीओ विशाल मिश्रा

स्वरोजगार योजनाओं की धीमी रफ्तार, बैंक अफसरों को सीडीओ ने लगाई फटकार

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर स्वरोजगार

कहा, समय पर निस्तारित करें शाखाओं में लम्बित स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन
रूद्रपुर। सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (नैनो) संचालित की जा रही है। मगर बैंकों के उदासीन रवैये के चलते योजनाओं की प्रगति बेहद निराशाजनक है। इस पर सीडीओ ने बैंक अफसरों को फटकार लगाई है। साथ ही शाखाओं में लम्बित आवेदनों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डा0 विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (नैनो) के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समस्त जिला स्तरीय बैंक समन्वयक के साथ समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा में पाया गया की उद्योग विभाग को प्राप्त लक्ष्य मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 500 एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (नैनो) मे 900 के सापेक्ष प्रगति अत्यन्त न्यून है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया और समस्त जिला स्तरीय बैंक समन्वयक को निर्देषित किया गया की समयान्तर्गत अपने-अपने बैंक षाखाओं की लंबित प्रकरण को निस्तारीत करें क्योकि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की प्रगति 20-सूत्रीय कार्यक्रम में भी ली जा रही है, जिसमें जनपद डी श्रेणी में आ रहा है जो जनपद के लिए अत्यन्त षर्मनाक स्थिति है। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देष दिया गया कि प्रत्येक षुक्रवार साय 04ः00 बजें पुनः बैंकांे की समीक्षा बैठक की जायेगी। इस दौरान श्री जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सी0एस0 बोहरा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एम0एस0 जंगपांगी, मुकर्रम अली, अर्जुन सिंह कुटियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *