minister dhan singh rawat

अल्मोड़ा के बाद पिथौरागढ़ में भी जल्द संचालित होगा मेडिकल कालेज

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल पिथौरागढ़
खबर शेयर करें

स्वास्थ्य मंत्री ने अल्मोड़ा-बागेश्वर के 170 नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
अल्मोड़ा। मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा,सहकारिता, उच्च शिक्षा डा. धन सिंह रावत ने गुरुवार को अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के कुल 170 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के 113 व जनपद बागेश्वर के 57 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारी शामिल है। इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. सीपी भैसाड़ा ने मंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान मंत्री ने नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप बडे सौभाग्यशाली है कि आपको मनुष्य की सेवा करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपको जो जिम्मेदारी आज मिल रही है उसका निर्वहन ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें।
मा0 मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये सभी पदों पर भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग 11 हजार लोगों को नौकरी देने जा रहा है जिसमें वार्ड बॉय, एएनएम, सीएओ, लैब टेक्निशियन, एक्सरे टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन सहित 500 चिकित्सकों की नियुक्ति मार्च में करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में सभी श्रेणी का कोटा पूरा कर लिया गया है अब किसी भी कोटें के पद चिकित्सा विभाग में खाली नहीं है।

इस दौरान विशिष्ट अति सांसद अजय टम्टा ने नव नियुक्ति नर्सिंग अधिकारियांे सम्बोधित करते हुये कहा आपको जो जिम्मेदारी आज मिल रही है उसका सदप्रयोग मानव सेवा के लिये होना चाहिए। संासद ने कहा जल्द ही पिथौरागढ़ मंे भी मेडिकल कालेज शुरू हो जायेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रधुनाथ सिंह चैहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, गोविन्द सिंह पिल्खवाल, कैलाश गुरूरानी, महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, हरीश कनवाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत, बागेश्वर डीपी जोषी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नव नियुक्ति नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *