पंतनगर किसान मेले का समापन सोमवार को, गौलापार के किसान मेहरा होंगे मुख्य अतिथि
पंतनगर। पंत विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय किसान मेले का समापन सोमवार को होगा। इस बार मेला समापन अवसर के मुख्य अतिथि कोई नेता-मंत्री या अधिकारी नहीं होंगे, बल्कि इस बार मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा होंगे। बतौर मुख्य अतिथि मेहरा मेले को सम्बोधित कर दूरदराज से आए किसानों का उत्साहवर्धन करेंगे। साथ ही मंच से अपने अनुभव भी साझा करेंगे। प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा गौलापार देवला मल्ला के रहने वाले हैं। उन्हें प्रदेश के अलावा राष्ट्र स्तर पर भी कई सम्माल मिल चुके हैं। मेले का समापन समारोह पंत विवि के गांधी हाल में होगा।
इधर, इस समारोह में किसान मेले में चार दिनों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे शाक-भाजी, फल-फूल एवं परिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी तथा पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। साथ ही मेले में लगाये गये विभिन्न वर्गों के स्टाॅलों को भी उनके प्रदर्शन व बिक्री के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा।

