डीएम बंसल ने कार्यदायी संस्था को दिये डिजायन और आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश
हल्द्वानी। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जर्जर हाल में पहुंच चुका हल्द्वानी का तहसील भवन नए स्वरूप में नजर आएगा। इसे पहाड़ी शैली के भवनों की तर्ज पर बनाया जाएगा। वर्तमान मेें दो मंजिला भवन की जगह यह छह मंजिला भवन बनेगा। इसमें पार्किंग की भी उचित सुविधा होगी। वहीं पर्वतीय शैली में भवन बनने के बाद यह शहर की सुंदरता और बढ़ाने का काम करेगा। इस कार्य में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।
डीएम बंसल ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने को कहा
हल्द्वानी मंे तहसील भवन के पुनर्निर्माण को मूर्त रूप देने के लिए जिलाधिकारी सवन बंसल ने सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वे भवन का डिजाइन, आंगणन बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि शासन से धनराशि की मांग की जा सके।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि नयां बहुमंजिला तहसील भवन मे 02 मंजिला पार्किग व 04 मंजिला कार्यालय कुल 06 मंजिला भवन बनाया जायेगा, जिसकी लागत लगभग 20 करोड़ रूपये होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि तहसील भवन का डिजाइन पर्वतीय शैली का बनाया जायेगा। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एचएस रावत को निर्देश दिये कि वह शीघ्र भवन का डिजाइन बनाकर प्रस्तुत करें ताकि भवन स्थायित्व एवं डिजाइन को फाइनल कर सीबीआरआई अथवा आईआईटी रूडकी या दिल्ली से वैट कराया जा सके। उन्होने कहा कि भवन डिजाइन में फायर सेफ्टी, वाटर ड्रैेनेज, रेनवाटर हारवस्ंिटग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिंह रावत, ग्रामीण निर्माण विभाग प्रेम सिंह बृजवाल, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सहायक अभियन्ता पीएस बिष्ट आदि मौजूद थे।