भीमताल। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने मंगलवार को भीमताल विकास भवन में मुख्यमंत्री घोषणा को लेकर समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को समय से घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत वर्ष 2022 से 2024 तक 226 घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सीएम घोषणा के तहत किस विभाग ने कितनी घोषणाएं पूरी कर ली हैं, इसकी जानकारी देने को कहा। उन्होंने लंबित घोषणा के लिए इस महीने के अंत तक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही किन घोषणाओं में काम चल रहा है, उसकी सूचना भी उपलब्ध कराने को कहा।
सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यदि सीएम घोषणा की प्रगति में तेजी नहीं लाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पांच करोड़ से अधिक धनराशि की योजनाओं के प्रस्ताव गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से शासन को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एपीडी चंद्रा फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

