हाईकोर्ट के न्यायाधीश थपलियाल ने किया डिजिटाइजेशन केन्द्र का शुभारंभ
नैनीताल। नैनीताल का जिला न्यायालय देश का पहला पेपर लैस कोर्ट बन गया है। मंगलवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश राकेश थपलियाल ने जिला न्यायालय में डिजिटाइजेशन केन्द्र का शुभारंभ किया। अब जल्द ही नैनीताल जिला न्यायालय पूरी तरह से देश का पहला पेपर लैस कोर्ट बन जाएगा।
केंद्र के शुभारंभ के मौके पर न्यायाधीश राकेश थपलियाल ने बताया डिजिटल कोर्ट शुरू होने से अधिवक्ता अब हाथ में फाइल लेकर नहीं घूमेंगे साथ ही जिले भर की न्यायालयों में चले ट्रायल कोर्ट के फैसले एक क्लिक में आसानी से हाईकोर्ट की सुनवाई में मिल जाएंगे और वादों की सुनवाई में देरी नहीं होगी। अब तक जिला न्यायालय में चले ट्रायल के फैसलों के लिए हाईकोर्ट से जिला न्यायालय को नोटिस जारी करने पड़ते थे जिसके चलते सुनवाई में देरी होती थी लेकिन अब ई- कोर्ट के माध्यम से केसों की सुनवाई भी जल्दी होगी और लंबित वादों का निस्तारण समय पर हो पाएगा। कहा कि नैनीताल के बाद अब प्रदेश में हरिद्वार तथा ऊधमसिंह नगर जिला न्यायालयों को डिजिटल किया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी हो गई है।
इस दौरान जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश, न्यायाधीश विक्रम सिंह, न्यायाधीश सुशील तोमर, न्यायाधीश तनुजा कश्यप तथा न्यायाधीश नेहा कुशवाहा, न्यायाधीश रुचिका गोयल, न्यायाधीश हर्ष यादव, न्यायाधीश आइसा फरीन, न्यायाधीश बीनु गुलयानी समेत
जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी तथा महासचिव संजय सुयाल शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा, शरस शाह, ललित रावत, तसलीम सलमानी, निखिल बिष्ट, कैलाश जशी, भुवन जोशी, नवीन चंद्र, संजय त्रिपाठी, प्रकाश मौनी समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

