नैनीताल। मुख्यमंत्री घोषणा में शाामिल कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश बृहस्पतिवार को डीएम ललित मोहन रयाल ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं और कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक लेने के दौरान अधिकारियों को दिये। जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में डीएम ने अधिकारियों से घोषणाओं व उक्त कार्यों की समीक्षा के साथ जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक से पूर्व लंबित योजनाओं में आ रही समस्याओं का निस्तारण कर लिया जाए। जिन योजनाओं की डीपीआर होनी है, उन्हें भी शीघ्र तैयार करें। कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर हो। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें। बैठक में एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, एडीएम विवेक राय, सचिव प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, नगर आयुक्त परितोष वर्मा आदि रहे।
