Bhimtal News: सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने शुक्रवार को विकास भवन परिसर में जिला योजना, राज्य सेक्टर और केंद्र पोषित योजना के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने बीस सूत्री रिपोर्ट में पीएमजीएसवाई विभाग की प्रगति रिपोर्ट धीमी होने के कारण डी श्रेणी में रहने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि काम में लापरवाही करने वाले विभागों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीएसटीओ डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि जिला योजना में आवंटित 70.20 करोड़ में से प्रथम किस्त में 42.71 करोड़ रुपये विभागों को जारी करने के बाद विभागों ने 23.78 करोड़ खर्च कर लिए हैं। साथ ही राज्य सेक्टर योजना में 233 करोड़ में से 49.82 करोड़ रुपये और केंद्र पोषित योजना में आवंटित 265 करोड़ में से 91.42 करोड़ की धनराशि खर्च कर ली गई है।
इस दौरान डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, कमल मेहरा आदि अधिकारी मौजूद रहे।