18 अगस्त को भीमताल और 19 अगस्त को हल्द्वानी में होगा इंटरव्यू
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) का तीसरा साक्षात्कार हाल ही में जिले में नियुक्त हुए युवा मुख्य विकास अधिकारी आइएएस नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। बेरोजगारों और प्रवासियों की सहुलियत और कोविड-19 के नियमों के पालन के मददेनजर सीडीओ नरेंद्र भंडारी ने एमएसवाई का साक्षात्कार ब्लाकवार दो दिनों में कराने का निर्णय लिया है। अभी तक साक्षात्कार कार्यक्रम सिर्फ भीमताल में ही आयोजित कराया जा रहा था। इससे हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर के बेरोजगारों को भीमताल जाना पड़ता था। 18 अगस्त को 11 बजे से विकास भवन भीमताल में भीमताल ब्लाक के साथ ही रामगढ़, बेतालघाट, ओखलकांडा और धारी के आवेदकों का साक्षात्कार होगा। जबकि दूसरे दिन 19 अगस्त को जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में हल्द्वानी ब्लाक, रामनगर और कोटाबाग क्षेत्र के बेरोजगारों का साक्षात्कार होगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि एमएसवाई के तीसरे साक्षात्कार में सौ आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 125 बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के सापेक्ष 92 आवेदकों के आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैंै। बताया कि योजना के तहत जिले में तीसरा साक्षात्कार 18 और 19 अगस्त को होगा। 18 अगस्त को 11 बजे से भीमताल में भीमताल ब्लाक के साथ ही रामगढ़, बेतालघाट, ओखलकांडा और धारी के आवेदकों का साक्षात्कार होगा। जबकि दूसरे दिन 19 अगस्त को जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में हल्द्वानी ब्लाक, रामनगर और कोटाबाग क्षेत्र के बेरोजगारों का साक्षात्कार होगा। बताया कि शेष आवेदकों को बाद में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।