bjp

सांसदों के जिम्मे हारी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल

6 से 17 नवम्बर तक विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे सांसद
देहरादून। बीते विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर भाजपा आगामी लोकसभा और अगले विधानसभा चुनाव तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में भाजपा ने हारी हुई विधानसभा सीटों पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए सांसदों की जिम्मेदारी तय कर दी है। सांसद 6 से 17 नवम्बर तक विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी की मजबूती के लिए मंथन करेंगे।

विधानसभा चुनाव में हारी हुईं 23 सीटों पर भाजपा ने जीत के लिए सांसदों की जिम्मेदारी तय कर दी है। 6 से 17 नवंबर तक सांसद विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। पार्टी ने हारी सीटों को 60 प्रतिशत अधिक मतों से जीतने का लक्ष्य रखा है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर और ज्वालापुर विस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का फोकस हारी हुईं विधानसभा सीटों पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट, बदरीनाथ, अल्मोड़ा सीट की जिम्मेदारी की गई है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर, नैनीताल सांसद अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा और हल्द्वानी, अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को धारचूला, पिथौरागढ़ और लोहाघाट, राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी को झबरेड़ा, लक्सर और जसपुर, टिहरी से सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को प्रताप नगर, यमुनोत्री और चकराता सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *