सतपाल महाराज

जमरानी बांध: करीब 1.5 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को मिलेगी सिंचाई की सुविधा: सतपाल

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

कहा, 2028 में पूरा होगा जमरानी बांध का निर्माण
देहरादून। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने हल्द्वानी के अमृतपुर में बनने वाले जमरानी बांध परियोजना को केन्द्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी से मंजूरी मिलने पर कहा कि अब बांध निर्माण में तेजी आएगी और 2028 तक बांध बनकर तैयार हो जाएगा। बांध बनने से करीब करीब 1.5 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और हल्द्वानी शहर समेत आसपास के इलाकों में पेयजल संकट भी दूर होगा। उन्होंने केन्द्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के फैसले को भी एतिहासिक बताया।

सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि परियोजना से करीब 1.5 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही हल्द्वानी शहर को पर्याप्त पेयजल और 6.3 करोड़ यूनिट जल विद्युत उत्पादन हो सकेगा। महाराज ने कहा कि परियोजना को 45 वर्षों के बाद स्वीकृति मिली, अब इस पर तेजी से काम होगा। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना के वित्त पोषण के लिए निवेश स्वीकृति एवं जल शक्ति मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से मंजूरी दी गई है। इसमें 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार जबकि 10 प्रतिशत खर्च यूपी-उत्तराखंड को उठाना है। कीा कि बांध बनने से करीब करीब 1.5 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और हल्द्वानी शहर समेत आसपास के इलाकों में पेयजल संकट भी दूर होगा।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *