pm narendra modi 1 मोदी तीसरी बार बने देश के प्रधानमंत्री, अजय टम्टा मंत्रीमंडल में शामिल

मोदी तीसरी बार बने देश के प्रधानमंत्री, अजय टम्टा मंत्रीमंडल में शामिल

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल राजकाज राजनीति
खबर शेयर करें

मोदी कैबिनेट में यूपी से 11 तो बिहार से आठ सांसद बने मंत्री
दिल्ली। नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। रविवार को मोदी सरकार 3.0 ने शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी सरकार 3.0 में सबसे ज्यादा 11 मंत्री उत्तर प्रदेश से शामिल किए गए हैं। वहीं आठ मंत्री बिहार है।

इन राज्यों से ये सांसद बने मंत्री
उत्तर प्रदेशः नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, हरदीप पुरी, जयंत चैधरी, जितिन प्रसाद, पंकज चैधरी, अनुप्रिया पटेल, एसपी सिंह बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, कमलेश पासवान, (11)
बिहारः जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह श्ललन सिंहश्, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, सतीश चंद दुबे, राजभूषण चैधरी (8)
गुजरातः अमित शाह, जेपी नड्डा, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, सीआर पाटिल, नीमूबेन बमभानिया (6)
मध्य प्रदेशः शिवराज चैहान, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर (5)
कर्नाटकः निर्मला सीतारमण, एचडी कुमारस्वामी, प्रह्लाद जोशी, वी सोमन्ना, शोभा करंदलाजे (5)
महाराष्ट्रः पीयूष गोयल, प्रतापराव जाधव, राम दास अठावले, रक्षा निखिल खडसे, मुरलीधर मोहोल (5)
राजस्थानः भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भागीरथ चैधरी (4)
आंध्र प्रदेशः के राम मोहन नायुडू, चंद्रशेखर प्रेम्मासामी, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा (3)
हरियाणाः मनोहर लाल, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर (3)
ओडिशाः धर्मेंद्र प्रधान, जोएल ओराम, अश्विनी वैष्णव (3)
असमः सर्वानंद सोनोवाल, पबित्र मार्गरेटा (2)
झारखंडः अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ (2)
तेलंगानाः जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार (2)
अरुणाचल प्रदेशः किरण रिजिजू (1)
जम्मू कश्मीरः जितेंद्र सिंह (1)
गोवाः श्रीपत नाइक (1)
पश्चिम बंगालः शांतनु ठाकुर, सुकांता मजूमदार (2)
केरलः सुरेश गोपी, जॉर्ज कुरियन (2)
तमिलनाडुः एल मुरुगन (1)
उत्तराखंडः अजय टम्टा (1)
पंजाबः रवनीत सिंह (1)
छत्तीसगढ़ः तोखन साहू (1)
दिल्लीः हर्ष मल्होत्रा (1)

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *