मेधावियों को सम्मानित करते अतिथि

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी सम्मानित

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

सम्मान समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
हल्द्वानी। नगर के राजेंद्र नगर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण हुए मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह व संस्कृति संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, भाजपा नेता साकेत अग्रवाल, डॉक्टर पंकज वर्मा, समाजसेवी विपिन गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक प्रीती आर्या, समाजसेवी पंकज कश्यप, हेमन्त साहू, नदीम खान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
भगवान राधा कृष्ण की मनमोहक झाँकी व स्थानीय बच्चों द्वारा कुमाउँनी रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लोग जमकर झूमे।
कार्यक्रम संयोजक प्रीती आर्या ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा की सभी बच्चों को मेहनत लगन से पढ़ाई कर प्रदेश का नाम रोशन कर दूसरे बच्चों के लिए भी प्रेरणा बनना चाहिए, इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष योगेश शर्मा, पंकज कश्यप, रुपेन्द्र नागर, नदीम खान, नन्द किशोर जायसवाल, सुशील भट्ट, प्रमोद आर्या, पंकज जायसवाल, सुशील भट्ट, सौरभ पांडे, विपिन गुप्ता, जीत सिंह, लोकेश साहू, पंडित हरिप्रसाद टम्टा, रूपेन्द्र नागर, त्रिलोक बनोली, धर्मेन्द्र गुप्ता, राजीव जायसवाल, अंगद सिंह, हनी बिंद्रा, शरब सेठी, सेंडी सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हेमंत साहू ने किया।

सम्मानित होने वाले मेघावी बच्चों में कुमारी अनुष्का सिंह, मनीष साहू, संजना मंडल, अंजली भारती, कार्तिक शर्मा, मनीष साहू, कुमारी शिखा, पूजा जोशी पिंकी ठाकुर, कुमारी अमीषा, अभिनव शर्मा, आयुष गुप्ता समेत तमाम बच्चों मैडल पहना सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *