IMG 20240825 WA0265 एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम ने जीती अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम ने जीती अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल युवा
खबर शेयर करें

हल्द्वानी

राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, नैनीताल में कुमाँऊ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरुष एवं महिला) दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। आज महिला वर्ग प्रतियोगिता में कुमाँऊ विश्वविद्यालय नैनीताल से सम्बद्ध 03 महाविद्यालयों जिनमें एम०बी०पी०जी० कॉलेज हल्द्वानी, डी०एस०बी० कैम्पस और चन्द्रावती तिवारी आदर्श महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में एम०बी०पी०जी० कॉलेज हल्द्वानी की टीम विजेता बनी और डी०एस०बी० नैनीताल की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य प्रो० नवीन भगत ने क्रीडा अधिकारी कु०वि०वि०, टीम मैनेजर्स एवं सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुये उनको शुभकामनायें दी। आयोजन सचिव डा० सत्यनन्दन भगत ने सभी क्रीड़ा अधिकारी एवम कु०वि०वि० से आए क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा, टीम मैनेजर्स एवं सभी खिलाडियों के साथ-साथ समस्त महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

क्रीड़ा अधिकारी डा० नागेन्द्र शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग को सफल आयोजन के लिये बधाई एवं शुभकामनायें दी। मंच का संचालन डा० आलोक पाण्डे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो० अंजली पुनेरा, डा० सुनीता बिष्ट, डा० भावना जोशी, डा० विनोद कुमार उनियाल, डा० बिन्दिया राही सिंह, प्रखर विष्ट, अर्जुन कुमार, रमेश कुमार, भावना दुम्का, महेन्द्र सिंह नेगी, गोधन सिंह, सुन्दर चन्द्र जोशी, राजा सहित छात्र/छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *