kumaon jansandesh

मंजूनाथ टी सी बने नैनीताल के एसएसपी

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 मंजूनाथ टी सी बने नैनीताल के एसएसपी

देहरादून, 27 अक्टूबर 2025।

उत्तराखण्ड शासन के गृह अनुभाग-1 द्वारा सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के स्थानांतरण एवं तैनाती आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश संख्या 1324/XX-1-2025 के अनुसार कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को जनहित एवं कार्यहित में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जारी आदेश के अनुसार—

डॉ. पी.वी.के. प्रसाद को निदेशक अभियोजन के पद पर नियुक्त किया गया है।

अभिनव कुमार, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार) के पद पर थे, अब उन्हें पुलिस अपर महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया है।

अमित कुमार सिन्हा निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर रहेंगे।

ए.पी. अंशुमान को निदेशक अभियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार के रूप में तैनात किया गया है।

नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था व जीआरपी का कार्यभार सौंपा गया है।

अनन्त ताकवाले शंकर अब पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार होंगे।

सुनील कुमार मीणा को पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था व जीआरपी नियुक्त किया गया है।

प्रहलाद नारायण मीणा, जो अब तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल थे, उन्हें पुलिस अधीक्षक, सतर्कता मुख्यालय बनाया गया है।

मंजूनाथ टी.सी. को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

लोकेश्वर सिंह को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय बनाया गया है।

श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय के पद पर बनी रहेंगी।

सर्वेश पंवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल नियुक्त किया गया है।

श्रीमती सरिता डोबाल को पुलिस अधीक्षक, ए.टी.सी. का कार्यभार सौंपा गया है।

सुरजीत सिंह पंवार को पुलिस अधीक्षक, चमोली बनाया गया है।

शासन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अविलंब अपने-अपने नवनियुक्त पदों का कार्यभार ग्रहण करें और कार्यभार ग्रहण प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराएं।

1710202501 1 मंजूनाथ टी सी बने नैनीताल के एसएसपी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *