नैनीताल।
डी एस बी परिसर नैनीताल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो.दीवान एस रावत ने तिरंगा फहराया। कुलपति ने इस अवसर पर निदेशक, डी एस डब्लू, डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यपकों,कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए संबोधन किया तथा उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों को देश के इतिहास को पढ़ने, स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों, वीर सपूतों तथा महापुरुषों की जीवनी पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आजादी के विभिन्न आंदोलनों का जिक्र करते हुए देश की प्रगति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो.ललित तिवारी ने करते हुए सभी को स्वागत एवम अभिनंदन किया।
एन सी सी 05 नेवल विंग ने गार्ड ऑफ हॉनर प्रस्तुत किया। यह एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी गीत गया। निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा द्वारा सभी को हार्दिक बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो.संजय पंत, डीएस डबलू प्रो. एचसीएस बिष्ट, चीफ प्रॉक्टर प्रो. चित्रा पांडे डीन ,,प्रो.पदम बिष्ट, डीन ,प्रो. एस एस बर्गली, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो.चंद्रकला रावत,प्रो. एल एस लोधियाल, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.किरण बर्गली, प्रो.ज्योति जोशी, प्रॉफ गीता तिवारी , प्रो.अर्चना श्रीवास्तव,प्रो. अशीस तिवारी,डॉ.महेंद्र राणा , डॉ.रीतेश साह, डॉ.विजय कुमार, डॉ.मोहन लाल, डॉ.संतोष कुमार,डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.गगन होती, डॉ.सारिका वर्मा , डॉ. पुरन अधिकारी, नंदा बल्लभ पालीवाल, सुरेश लाल , डीएस बिष्ट ,गणेश ,कुंदन उपस्थित रहे।