satpal maharaj पर्यटन हब बनेगा लोहाघाट, एबटमाउंट और कोली झील का होगा सौंदर्यीकरण

पर्यटन हब बनेगा लोहाघाट, एबटमाउंट और कोली झील का होगा सौंदर्यीकरण

उत्तराखण्ड चम्पावत ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

बोले सतपाल महाराज, पर्यटकों के लिए सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र की पर्यटन के रूप में विशेष पहचान बनाई जाएगी। लोहाघाट को पर्यटन हब के रूप में उभारने के साथ ही एबटमाउंट और कोली झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पैराग्लाइंडिेग को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटक सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।
यह बात पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कही। प्रदेश के लोक निर्माण व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी पत्नी अमृता रावत के साथ मंगलवार को लोहाघाट पहुंचे। लोहाघाट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने महाराज का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने लोहाघाट के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एबट माउंट व कोली ढेक झील का निरीक्षण किया।कोली ढेक झील में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं न होने पर सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों में पर गहरी नाराजगी जताई तथा जल्द से जल्द झील में पर्यटकों के लिए शौचालय, शेड, रेस्टोरेंट व अन्य सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए।

 

महाराज ने कहा लोहाघाट को भी पर्यटन का हब बनाया जा रहा है एबटमाउंट व कोली झील का सौंदर्यकरण किया जाएगा। पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सकें। इसके अलावा क्षेत्र में पैरा ग्लाइडिंग के साथ अन्य पर्यटक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। युवाओं को अधिक से अधिक होम स्टे के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाएगा।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, एसडीएम रिंकु बिष्ट, तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय चैहान, एमसी पलड़िया, राजू गढ़कोटी, राजू भैया चंद्रशेखर बगोली, अनिल जोशी, प्रकाश ढेक, गिरीश ढेक, मनीष देव दीपक फर्त्याल हर्षित फत्र्याल, विनोद ढेक आदि मौजूद रहे। इस दौरान नौका संचालकों ने सतपाल महाराज को झील में सुविधाओं का विस्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने लोहाघाट का नैनीताल की तर्ज पर पर्यटन विकास करने समेत कई समस्याएं रखीं।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *