बैठक में मेले की तैयारी पर हुई चर्चा, 19 अगस्त को होगी बग्वाल
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। चम्पावत के देवीधुरा में स्थित मां बाराही धाम में इस साल ऐतिहासिक बग्वाल मेला 16 अगस्त से शुरू होगा। मेले का मुख्य आकर्षण 19 अगस्त को होने वाली बग्वाल रहेगी। बग्वाल अपराहन दो बजे से 3ः30 बजे के बीच होगी। मेला 26 अगस्त तक चलेगा और 20 अगस्त को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह निर्णय बाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट अध्यक्षता एवं पीठाचार्य आचार्य कीर्ति शास्त्री एवं विक्रम कठायत के संचालन में चार खाम सात थोकों के प्रतिनिधियों, व्यापारियों की मौजूदगी में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि बग्वाल की गरिमा बनाए रखने एवं सभी खामों के युवा वीरों का जोश के साथ होश बनाए रखने के लिए बग्वाल से दो दिन पूर्व यानी 17 अगस्त को सभी खामों के युवाओं की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश व आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध किया जाएगा।
बैठक में सभी खामों के देवीधूरा आने वाले मार्ग को समय से ठीक करने, देवीधुरा बाजार को आकर्षक बनाने तथा नालियों की सफाई पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में लमगड़िया खाम के प्रमुख वीरेंद्र लमगड़िया, चमियाल खाम के गंगा सिंह चैहान, वालिक खाम की ओर से दीवान सिंह बिष्ट, दिनेश चमियाल, मंदिर कमेटी के महामंत्री रोशन लमगड़िया, चंदन सिंह, हयात सिंह बिष्ट, बिशन सिंह चमियाल, प्रवीण जोशी, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, खीम सिंह लमगड़िया, एडवोकेट चेतन भैया, देवेंद्र चम्याल, रमेश राणा, बिशन दत्त जोशी, जगदीश सिंगवाल, लाल सिंह, पवन सिंह, नवीन सोराड़ी, हयात माहरा, जीत सिंह, हिम्मत सिंह, मनोहर कठायत, प्रकाश मेहरा आदि मौजूद थे।