प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

लोहाघाटः मायावती आश्रम में विवेकानन्द के ध्यान साधना वाले कमरे में रात्रि विश्राम करेंगे पीएम मोदी

उत्तराखण्ड अल्मोड़ा ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल पिथौरागढ़

पीएम मोदी के जागेश्वर धाम के संभावित दौरे को लेकर हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग सफल
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अगले सप्ताह पिथौरागढ़ दौरा है। वे 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ आने वाले हैं। इसको लेकर शासन से लेकर स्थानीय प्रशासन भी जोरों की तैयारी में लगा हुआ है। इसके लिए एमआई हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग भी पूरी तरह सफल रही। जागेश्वर धाम में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की संभावना है। वहीं लोहाघाट स्थित अद्वैत मायावती आश्रम में भी दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
कई मायने में पीएम मोदी का यह दौरा खास होने वाला है। मायावती आश्रम प्रबंधन के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 11 या 12 अक्टूबर की शाम को आश्रम में ठहर सकते हैं। मोदी के लिए आश्रम में उसी कमरे में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें 122 साल पहले विवेकानन्द ध्यान साधना के लिए ठहरे हुए थे।
122 साल बाद ऐसा होगा जब देश का कोई दूसरा व्यक्ति इस कमरे में रात्रि विश्राम करेगा। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रहने और भोजन की सभी व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी कर ली है। आश्रम प्रबंधन के अनुसार साल 1901 में स्वामी विवेकानंद मद्रास से यात्रा पर निकले थे। वे तीन जनवरी 1901 को लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे थे और यहां 15 दिनों तक रहकर योग, साधना की थी। आश्रम प्रबंधन के मुताबिक, विवेकानंद के योग और साधना के लिए तब दो कमरे आवंटित किए गए थे। इसके बाद से उनके रात्रि विश्राम वाले कमरे में ठहरने की अनुमति किसी को नहीं दी गई

आश्रम प्रबंधन का कहना है बतौर प्रधानमंत्री यहां आने वाले वो पहले व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी यहां करीब बीस घंटे रुक सकते हैं। इसके बाद दूसरे दिन सुबह उनकी यहां से रवानागी होगी। मायावती से हिमालय दर्शन के अलावा ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी उनके लिए खास आकर्षण होगा। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर लोहाघाट में तीन स्थानों पर सोमवार को डेमो लैंडिंग हुई।

प्रधानमंत्री मोदी का इसी महीने पहले पखवाड़े में पिथौरागढ़ और जागेश्वर धाम आने का कार्यक्रम संभावित है। पीएम के हेलीकॉप्टर लैंड कराने के लिए प्रशासन ने जागनाथ इंटर कॉलेज शौकियाथल के खेल मैदान का चयन किया है। इसी को देखते हुए सोमवार सुबह करीब नौ बजे सेना के एमआई हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग कराई गई, जो कि पूर्ण रूप से सफल रही।
लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के जागेश्वर पहुंचने पर पूरे क्षेत्र का कायाकल्प होगा और इसे नई पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान का शिलान्यास भी कर सकते हैं। मास्टर प्लान मूर्त रूप लेने से जागेश्वर धाम सहित आसपास के क्षेत्र सहित पूरे जिले में पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *