IMG 20240913 085052 scaled सुबह से झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, प्रदेश में आज सभी जिलों के स्कूल बंद

सुबह से झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, प्रदेश में आज सभी जिलों के स्कूल बंद

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। मौसम विभाग की जारी चेतावनी के अनुसार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के स्कूल बंद रखे गए हैं। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेवीडियो: फरार मुकेश बोरा के घर पहुंची पुलिस, पुलिस-न्यायालय के समक्ष पेश होने की कराई मुनादी

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर को भारी से भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासनों ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 12वीं तक के सभी तरह के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

 

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी दो दिन भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि 14 सितंबर को बारिश हल्की हो जाएगी।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *