हल्द्वानी। महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें छापामारी कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी के हलद्वानी स्थित घर और च्यूरीगाड़ स्थित पैतृक घर पहुंचकर मुनादी कराई और शीघ्र ही न्यायालय या पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा है। ऐसा न होने पर आरोपी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो: https://youtu.be/6gzoJzmxfUk?si=vco1ey5YN4vXUNAs