IMG 20240913 WA0366 खुटानी पदमपुरी मार्ग पन्याली के पास पेड़ गिरने से बन्द, पत्थर गिरने से कल तक बंद रहेगा कैंची धाम से क्वारब मार्ग

खुटानी पदमपुरी मार्ग पन्याली के पास पेड़ गिरने से बन्द, पत्थर गिरने से कल तक बंद रहेगा कैंची धाम से क्वारब मार्ग

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

धारी/नैनीताल।

अतिवृष्टि के कारण तहसील धारी में गौला नदी एवं लधिया नदी में जलस्तर लगातार बढ रहा है साथ ही खुटानी पदमपुरी मार्ग पन्याली के पास पेड गिरने से बन्द होने पर राजस्व की टीम को मार्ग खुलवाने हेतु रवाना किया गया है।

तहसीलदार धारी ने बताया क्षेत्र में तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त है तथा ग्राम भुमका के दिवान राम, बालीराम पुत्र बालीराम के आवासीय भवन के पीछे से मलवा आने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों परिवारो को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलागर भुमका में शिफ्ट किया गया है।

उन्होंने कहा अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र मे पेयजल एवं विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण आपूर्ति नही हो पा रही है सम्बन्धित विभागों के द्वारा आपूर्ति सुचारू करने हेतु कार्य किये जा रहे हैं साथ ही राजस्व की टीमे क्षेत्र में आपदा से निपटने हेतु जगह-जगह तैनाती की गई है।

 

वहीं,  भारी बारिश से पहाडी से लगातार पत्थर गिरने के कारण राष्टीय मार्ग संख्या 87 विस्तार (नया 109) कैंची धाम से क्वारब के मध्य रात्रि के समय आतिथि से 14 सितम्बर 2024 तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

उपजिलाधिकारी कैंची धाम विपिन पंत ने बताया कि भारी वर्षा के कारण लगातार पत्थर गिरने से मार्ग में दुर्धटना की सम्भावना बनी हुई है जिसे देखते हुये यातायात को कैंची धाम से क्वारब के मध्य रात्रि के समय शुक्रवार से 14 सितम्बर 2024 तक पूर्ण रूप से बन्द किया है।

उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग बन्द होने की स्थिति में यातायात के वैकल्पिक मार्ग के रूप में भवाली से रामगढ होते हुए क्वारब मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *