भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत और डीएम बंसल ने किया शुभारंभ
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
कालाढूगी/हल्द्वानी। ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैलपड़ाव में जनपद के प्रथम ग्रोथ सेन्टर का क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बैलपडाव में संचालित ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एलईडी ग्रोथ सेन्टर में वर्तमान मंे 40 महिलायें एलईडी बल्ब, ट्यूब, लालटेन, एलईडी लड़ी, एईडी झूमर आदि का निर्माण कर स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भरता के साथ अपनी व अपने परिवार की आर्थिकी मजबूत कर रही हैं।
कार्यक्रम में महिला समूह को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक भगत ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुये कहा कि ग्रोथ सेन्टर की स्थापना कि पीछे सरकार की मंशा है कि हम स्वरोजगार अपनाकर अपने पांव पर खडे होेकर राज्य व राष्ट्र विकास मे अपनी भागेदारी निभायें। उन्होंनेे कहा आज दौर मे सरकारी नौकरियां कम है इसलिए हम सभी को स्वरोजगार को अपना कर आत्म निर्भर बनना होगा।
बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी बंसल ने एलईडी निर्माण से जुडे सभी समूहों की महिलाओं को बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होने कहा ग्रोथ सेन्टर स्थापना का मुख्य उददेश्य महिलाओं को अपने घरेलु दिनचर्या कार्यो के साथ ही परिवार की आर्थिकी मजबूत करना है।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि डीएवाई-राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन एक महत्वाकांक्षी मिशन है जिसका उददेश्य ग्रामीण परिवारों को संगठित कर उन्हे रोजगार के स्थायी अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होनेे कहा कि मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर पर गरीब परिवारों की महिलाओं को जोडकर स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाता है जिनकों सरकारी विभागों, बैंक, स्थानीय प्रशासन के साथ सम्पर्क बढ़ाकर आजीविका सम्बन्धित विषयों पर गरीबी उन्मूलन के लिए कार्य करता है।
सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्य ने कहा कि महिलाओें द्वारा अपने परम्परागत कार्यो के अतिरिक्त अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिए आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह गठन कर कार्य कर स्वावलम्बी बनाना योजना का उददेश्य है। उन्होने कहा एलईडी ग्रोथ सेन्टर का प्रस्ताव 2019 में तैयार किया गया था जो कि जनपद नैनीताल का प्रथम ग्रोथ सेन्टर है। जिसमें बैलपड़ाव के क्षेत्र के समूहों द्वारा किये जा रहे एलईडी निमार्ण कार्य को व्यापक रूप देने के लिए प्रशिक्षित समूहों द्वारा क्षेत्रीय अन्य महिला समूहों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। ग्रोथ सेन्टर स्थानीय स्तर पर तैयार एलईडी उत्पादों की ब्रान्डिग, पैकिंग एवं मार्केटिंग सेन्टर के रूप मंे भी कार्य करेगा। इस ग्रोथ सेन्टर के माध्यम से एलईडी निर्माण कार्य 18स्वयं सहायता समूहों की 82 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जो घर पर रहकर भी एलईडी कार्य कर आय अर्जन कर रही हैं।
कार्यक्रम में प्रधान राजिन्दर कौर, अमिर चन्द्र, देवेेन्द्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, फैडरेशन प्रतिनिधि मनप्रीत कौर, उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, गौरव चटवाल, खण्ड विकास अधिकारी जीवन राम आर्य, माया गोस्वामी, दुर्गा मेहरा, तेज पाठक सहित स्वयं सहायता समूहों की महिलायें उपस्थित थी।