नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को इंडियन केमिकल सोसायटी की ओर से वर्ष 2025 का आचार्य पीसी राय मेमोरियल लेक्चर अवॉर्ड प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उन भारतीय रसायन वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने उत्कृष्ट अनुसंधान, शिक्षण और नवाचारों के माध्यम से रसायन विज्ञान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया हो। प्रो. रावत ने जैव-कार्बनिक रसायन और औषधि खोज के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
उनके शोध कार्य विशेष रूप से पार्किंसंस पर उल्लेखनीय हैं जिनका महत्त्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया है। प्रो. रावत ने हाल ही में एक ऐसा नवीन अणु विकसित किया है जो पार्किंसंस रोग के इलाज में सक्षम सिद्ध हो सकता है। एक ऐसी बीमारी जिसके लिए वर्तमान में कोई प्रभावी औषधि उपलब्ध नहीं है। यह अणु अब फेज-2 मानव क्लीनिकल ट्रायल में है जबकि उनके दो अन्य अणु ऑटोइम्यून रोगों और डिमेंशिया के इलाज के लिए प्री-क्लीनिकल विकास की अवस्था में हैं। यह उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि यह पहला अणु है जिसे किसी भारतीय शैक्षणिक संस्थान से विकसित होने पर यूएसएफडीए से स्वीकृति प्राप्त हुई है।
