IMG 20241201 WA0026 1 कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना के 51 साल पूरे, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस

कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना के 51 साल पूरे, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय का 51वां स्थापना दिवस रविवार को डीएसबी परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने परिसर में स्थित स्व. ठाकुर देव सिंह बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कुलपति ने सभी को कुमाऊं विश्वविद्यालय के 51वें स्थापना दिवस बधाई दी। कुलपति ने विद्यार्थियों के साथ केक काटा एवं मिष्ठान वितरण हुआ।

कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना एक दिसंबर 1973 को हुई तथा स्व. प्रो. डीडी पंत प्रथम कुलपति बने। इन वर्षों में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी, पदम विभूषण,पदमश्री, चीफ सेक्रेटरी, आईएएस, पीसीएस सहित कई शिक्षाविद दिए। साथ ही मानव संसाधन तैयार करने का काम किया, जिन्होंने देश की सेवा की।

इस दौरान कुलपति ने वॉल ऑफ हीरोज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वीरों को पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, डीएस डब्ल्यू प्रो. संजय पंत, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, कूटा महासचिव डा. विजय कुमार, डा. नवीन पांडे, विशाल, गीतांजलि, वसुंधरा, आनंद कुमार, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट, कुंदन, अजय, विकास सहित गौरा देवी, केपी तथा रानी लक्ष्मीबाई छात्रावासों के विद्यार्थी शामिल थे।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *