book fair

हल्द्वानी में नौ फरवरी से होगा “किताब कौतिक, साहित्य प्रेमियों का लगेगा जमावड़ा

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग करियर कला जीवन मंत्र ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल मेरी कलम से युवा रीडर कार्नर विविध संस्कृति समाज सिटी न्यूज
खबर शेयर करें

“क्रिएटिव उत्तराखंड- कुमाऊँनी आर्काइव” टीम तैयारियों में जुटी
हल्द्वानी। उत्तराखंड में साहित्य के प्रचार और लोगों में पढ़ने-लिखने की ललक जगाने के लिए क्रिएटिव उत्तराखंड- कुमाऊँनी आर्काइव टीम सार्थक पहल में जुटी हुई है। कुमाऊं के कई स्थानों में किताब कौतिग का आयोजन कराने के बाद अब कुमाऊं के प्रमुख शहर हल्द्वानी में किताब कौतिग का आयोजन तय किया गया है। हल्द्वानी के एचएन इंटर कालेज में तीन दिवसीय किताब कौतिक का आयोजन नौ फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक होगा।

 

कार्यक्रम के संयोजक दयाल पांडे और हेम पंत ने बताया कि आगामी 9, 10 और 11 फरवरी 2024 को एच. एन. इंटर कॉलेज (रामपुर रोड) में “हल्द्वानी किताब कौतिक” होगा। पिछले एक साल में टनकपुर, बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल और नानकमत्ता में “किताब कौतिक” आयोजित हुए हैं, जिनमें अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं।

 

हल्द्वानी में बीते रविवार को एक तैयारी बैठक हुई। इस बैठक में हल्द्वानी, रुद्रपुर, लालकुआ, बिंदुखत्ता , काठगोदाम, खटीमा, टनकपुर और हरिद्वार से आए साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्य प्रेमियों ने शिरकत की। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आयोजन को अधिक भव्य और सार्थक बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। यह निर्णय लिया गया कि आयोजन के दौरान 70 प्रकाशकों की लगभग 75,000 पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। साथ ही कार्यक्रम को बहुआयामी बनाने के यलिए साहित्यिक परिचर्चा, पुस्तक विमोचन, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विज्ञान कोना, दूरबीनों से तारा अवलोकन, नेचर वॉक, पक्षी अवलोकन, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल व प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बातचीत , स्कूली बच्चों के क्विज, ऐपण, चित्रकारी और कविता वाचन प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। आयोजन की तैयारियों के लिए शीघ्र ही अलग अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारियां निर्धारित की जाएंगी।

बैठक में संचालक आर. जे. काव्य, संस्कृति प्रेमी नरेंद्र टोलिया, पहरु पत्रिका के संपादक डा हयात रावत, साहित्यकार प्रो. प्रभा पंत, बाल कलाकार शिवांशु मेहता, डा. एल. एम. उप्रेती, डॉ. आशुतोष पंत, डॉ. सी. एस. नेगी, राजेन्द्र उपाध्याय, साहित्यकार जगदीश जोशी, विनोद पंत, तनुजा जोशी, मीमांसा आर्या, बसन्त पांडे, कमल जोशी, मुकेश कोहली, नितेश बिष्ट, नरेंद्र बंगारी, डॉ. सुनील पंत, ललिता कापड़ी, किरन, अशोक जोशी आदि मौजूद रहे।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *